Lakhimpur Kheri Violence Live: प्रशासन और किसानों में समझौता, मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख और नौकरी, हिंसा की होगी न्यायिक जांच



लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में अब तक एक पत्रकार, 4 किसान समेत 9 लोगों की जान जा चुकी है।

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की मौत के बाद अधिकारियों और किसानों के बीच समझौता हो गया है और किसानों की सभी मांगे मान ली गयी हैं। समझौते के तहत लखीमपुर में मारे गये चार किसान परिवारों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को स्थानीय स्तर पर सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। किसानों की मांग पर मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायधीश से करायी जायेंगी। समझौता होने के बाद किसान नेता चार मृतक किसानों का अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गए हैं। इसके साथ ही केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने मांग की है कि सभी मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं के आश्रितों को 50-50 लाख रुपया की आर्थिक सहायता दी जाए। उनका बेटा इस मामले में निर्दोष है, जांच में सच सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *