लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में अब तक एक पत्रकार, 4 किसान समेत 9 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा कवरेज के दौरान साधना ग्रुप के पत्रकार रमन कश्यप बुरी तरह घायल हो गए थे। देर रात पत्रकार रमन कश्यप की मौत हो गई। वहीं न्यूज़ चैनल Zee News की ओर से दावा किया गया है कि उनके रिपोर्टर विशाल पाण्डेय पर हमले की कोशिश की गई और प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की कर रिपोर्टिंग करने से रोका। इसके अलावा प्रदर्शनकारी सवाल पूछने पर भी नाराज हुए और तलवार व फरसे से लैस प्रदर्शनकारियों ने धमकाने की कोशिश की।