Kanpur Violence : कानपुर में जमकर बवाल, जानिए कैसे हैं इस समय हालात



Kanpur News | कानपुर में शुक्रवार को भारी बवाल हो गया। इस दौरान शहर के कई इलाकों में पथराव, गोलीबारी और बमबारी की भी ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस बवाल की वजह से कई दुकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि स्थिति काबू में है।

ख़बरों के मुताबिक कानपुर शहर में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। इस दौरान पथराव, गोलीबारी और बमबारी की भी सूचना मिली है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नाराज थे और इसी के विरोध में वो इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद जमकर बवाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *