यूपी के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख



Hapur News | यूपी के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार ने 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के साथ ही मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *