जस्टिस डी वाई चंद्रचूड देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड 9 नवंबर को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा। जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस थे। उनका कार्यकाल 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक लगभग 7 साल का रहा था। अपने पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने फैसलों के लिए चर्चित रहे हैं। चंद्रचूड़ ने 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था। वह सुप्रीम कोर्ट में आने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। इससे पहले वह बॉम्बे हाईकोर्ट में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल वे अपने पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। यह सुप्रीम कोर्ट के भी इतिहास का पहला उदाहरण है कि पिता के बाद बेटा भी सीजेआई बनेगा।