बिहार में दैनिक जागरण के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। ख़बरों के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने पत्रकार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग किया है जिसमें दैनिक जागरण के पत्रकार रवि शंकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव के पास अपराधियों ने सोमवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से लहूलुहान हालत में पत्रकार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गोली पत्रकार के जांघ में लगी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्रकार रवि शंकर सिंह सोमवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। घर के पास ही पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए। उन्होंने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली उनके जांघ में लग गई। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।