गोरखपुर के ARTO प्रवर्तन सस्पेंड, अवैध वसूली का लगा था आरोप

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

Gorakhpur News | गोरखपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बीके सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। बीके सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया था। जिसमें ईंट-भट्टा एसोसिएशन के लोगों ने मुख्यमंत्री से बीके सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद बीके सिंह के खिलाफ जांच शुरू हुआ था।

बीके सिंह प्रथम दृष्टया व्यवसायिक पंजीयन के नाम पर ट्रैक्टर-ट्रालियों से अवैध वसूली करने, अनावश्यक रूप से माल वाहन जैसे ईंट ढोने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों को थाने में बंद कर उनका उत्पीड़न करने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, स्पष्टीकरण मांगे जाने पर जवाब नहीं देने तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्रवाई न करने के लिए दोषी पाए गए हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *