“पत्रकार सम्मान” पेंशन योजना के तहत अब पत्रकारों को आजीवन 6 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगा। इस योजना का लाभ अप्रैल महीने से ही पत्रकारों को मिलने लगेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिये “पत्रकार सम्मान” पेंशन योजना लागू किये जाने की घोषणा की है।
विधानसभा में इस योजना का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “पत्रकार सम्मान” योजना के तहत 20 साल तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को पेंशन के रूप में हर महीने 6 हजार रुपए आजीवन दिए जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ अप्रैल महीने से ही पत्रकारों को मिलने लगेगा।
पेंशन का लाभ ले रहे ऐसे पत्रकारों की मृत्यु होने पर, उनकी पत्नी या पति को भी तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में आजीवन मिलते रहेंगे। इस योजना के तहत पत्रकार, छायाकार, संपादक, समाचार संपादक और व्यंग्य चित्रकार भी शामिल होंगे। पेंशन की राशि का भुगतान सीधे लाभान्वितों के खाते में किया जायेगा ।