पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और संवेदना की लहर है। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं। इस हमलें के बाद वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने मांग की है कि शहीद हुए जवानों के सम्मान में हमारा राष्ट्रीय ध्वज झुकाया जाना चाहिए तथा राष्ट्रीय शोक घोषित होना चाहिए। उनका कहना है कि नेताओं के निधन पर जब हम ये कर सकते हैं तो जवानों की शहादत पर क्यों नहीं कर सकते।
अमिताभ अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपने इस मांग का समर्थन करने और इसे एक मुहिम बनाने की अपील की है।