अक्षय की मौत को व्यापम मामले में हो रही संदिग्ध मौतों से अलग हटकर कैसे देखा जाए । यक़ीन ही नहीं हो रहा कि एक नौजवान पत्रकार यू हीं दम तोड़ दे । जब इतनी मौत का कोई भरोसेमंद जवाब नहीं मिला तो इसकी कैसे उम्मीद की जाए । पीछे सारा परिवार जीवन भर के लिए तबाह हो गया।
(देश के जाने-माने टीवी पत्रकार और एंकर रवीश कुमार के फेसबुक वॉल से.)