Wheat Export: इस वजह से भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर लगाया तत्काल प्रतिबंध

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

नई दिल्ली। देश में गेहूं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात एक अधिसूचना जारी कर कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। साथ ही पड़ोसी देशों और गरीब देशों को सपोर्ट करने के लिए भी ऐसा करना जरूरी था। हालांकि जरूरतमंद देशों को गेहूं का निर्यात जारी रहेगा।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के कारण पूरी दुनिया में गेहूं की कीमत में काफी तेजी आई है। भारत में भी गेहूं की कीमत तेजी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश समेत कई प्रमुख राज्यों में सरकारी खरीद की प्रक्रिया काफी सुस्त चल रही है और लक्ष्य से काफी कम गेहूं की खरीदारी हुई है। बताया जा रहा है कि इस साल पैदावार में भी कमी आई है और साथ ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत बाजार में मिल रहा है। इस वजह से किसान अपना गेहूं सरकारी क्रय केन्द्र पर नहीं बेच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *