श्वेता तिवारी की उम्र 41 साल हो चुकी है लेकिन तस्वीरें और उनकी फिटनेस देखकर ज्यादतर लोग उन्हे उनकी 21 साल की बेटी पलक तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत बताते हैं। इन दिनों मां-बेटी दोनों छाई हुई हैं। श्वेता तिवारी लगातार अपने ग्लैमरस लुक से चर्चा में हैं। वे आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार एल्बम शेयर कर लोगों का अटेंशन ले रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पलक तिवारी अपने म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों और सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं।
फिलहाल इस समय सोशल मीडिया में लोग श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के खूबसूरती पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि जब भी श्वेता तिवारी अपनी 21 साल की बेटी पलक तिवारी के साथ तस्वीर शेयर करती हैं दोनों मां-बेटी की बजाए बहनें लगती हैं। श्वेता तिवारी के फैंस उन्हें पलक से ज्यादा खूबसूरत बताते हैं।