राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को घर भेजकर कुत्ता घुमाना आईएएस दंपत्ति को भारी पड़ गया है। केन्द्र सरकार ने गुरुवार देर रात आईएएस संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का एक साथ ट्रांसफर कर दिया। संजीव खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि रिंकू डुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में किया गया है। लद्दाख से अरुणाचल की दूरी करीब 3,100 किलोमीटर है।
इस बीच कुत्ता विवाद सोशल मीडिया में लगातार सुर्खियों में है। पूरा मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आईएएस ऑफिसर के इस कृत्य की लोग खूब निंदा कर रहे थे जिसके बाद देर रात आईएएस दंपत्ति के तबादले का आदेश जारी हो गया। आईएएस ऑफिसर संजीव खिरवार और उनकी पत्नी का ट्रांसफर लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हो जाने के बाद अब लोग सोशल मीडिया में सवाल पूछ रहे हैं कि कुत्ता किसके साथ जायेगा। लोग अब यह जानना चाहते हैं कि जिस कुत्ते की वजह से आईएएस दंपत्ति की इतनी किरकिरी हुई वह किसके साथ जायेगा।