नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीनचिट दे दी है। इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में 6 महीने बाद एनसीबी ने 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 20 में से 14 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जबकि आर्यन खान समेत बाकी के 6 आरोपियों को सबूत नहीं मिलने के चलते क्लीनचिट दे दी गई है। इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में आर्यन खान के अलावा अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर सा, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल को क्लीनचिट मिली है।