आखिर क्यों हैं देश भर के आईएएस अफसर आजम खान से नाराज

अपने बयानो को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से इस समय देश भर के आईएएस अफसर नाराज बताये जा रहे हैं। धीरे-धीरे यह चर्चा तेज हो रही है कि जिस तरह से आजम खान ने आईएएस अफसरों को लेकर बयान दिया है वास्तव में अगर उनके अंदर थोड़ा भी शर्म होगा तो वे इसका विरोध जरूर करेगें। दरअसल कुछ दिन पहले सपा नेता आजम खान ने एक जनसभा के दौरान अपने समर्थकों से कहा था कि “सब डटे रहो, कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो, ये तनखैया हैं.. हम इनसे नहीं डरते हैं। देखें हैं मायावती के कई फोटो कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ करते रहे हैं। हां उन्हीं से गठबंधन है, उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने चाहा तो…। आजम खान का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि कुछ लोग आजम खान के इस बयान का समर्थन भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आजम खान ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होने तो सिर्फ आईएएस अफसरों का सच बताया है। लोग कह रहे हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद कुछ आईएएस अफसरों को नागवार जरूर गुजरेगा लेकिन इसमें असत्य कुछ भी नहीं है।

सपा नेता आजम खान के इस बयान से देश भर के आईएस अफसरों में मचा हंगामा
https://www.facebook.com/stretchmediahindi/videos/578139862669936/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *