IAS एसडीएम के खिलाफ उनके ही स्टेनो ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने के लिए थाने में दी तहरीर

लखनऊ। यूपी के बिजनौर में चांदपुर एसडीएम के पद पर तैनात IAS अधिकारी आलोक यादव के खिलाफ उनके ही स्टेनो ने थाने में तहरीर देकर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी चांदपुर कार्यालय में आशुलिपिक के पद पर तैनात किशनचंद ने चांदपुर थाने में तहरीर देकर एसडीएम आलोक यादव पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। स्टेनो किशनचंद ने एसडीएम के खिलाफ थाने में तहरीर देकर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

पूरा मामला सामने आने के बाद एसडीएम आलोक यादव का कहना है कि सात दिन पहले ही उन्होंने चांदपुर एसडीएम का चार्ज लिया है। अभी तक तो वह पूरे स्टाफ को सही से जानते भी नहीं हैं। एसडीएम का कहना है कि इस तरह का वर्ताव उन्होंने किसी के साथ भी नहीं किया है। सारे आरोप गलत हैं। वहीं दूसरी तरफ चांदपुर थाने के इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्र का कहना है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने से पूर्व विभागीय जांच होना जरूरी है। पुलिस अपने स्तर से भी जांच कर रही है। स्टेनो किशनचंद की ओर से तहरीर दिया गया है लेकिन पहले विभागीय स्तर पर शिकायत करने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *