इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में दबंगों ने रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस इलाके में दबंगों का इतना खौफ है कि वे बीच सड़क में रिटायर्ड दरोगा को लाठी-डंडों से पीटते रहे और बुजुर्ग दरोगा को बचाने तक कोई नहीं आया। फिलहाल यह खौफनाक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसे आप भी देख सकते हैं..
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/266480027326174/