नई दिल्ली। दिल्ली के लोग सोमवार यानि की आज से इन 40 सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकेगें। इन सेवाओं के लिए अब सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ये सेवायें 50 रूपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ आज से दिल्ली के लोगों को मुहैया करायी जाएंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डोर स्टेप डिलिवरी ऑफ सर्विसेज को प्रशासनिक सिस्टम में बड़ी क्रांति बताते हुए कहा कि अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को रोकने की बहुत कोशिश की गई लेकिन हमने भी हार नहीं मानी। और आज से देश में ही नहीं बल्कि विश्व में पहली बार दिल्ली के लोगों के लिए यह योजना शुरू हो रही है।
इस योजना में घर बैठे 1076 नंबर पर फोन करके अपनी सुविधा के अनुसार टाइम फिक्स कर मोबाइल सहायक को बुलाया जा सकेगा और राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मैरिज सर्टिफिकेट समेत 40 सरकारी सेवाओं का फायदा उठाया जा सकेगा। पहले राउंड में इस योजना में 40 सर्विसेज को शामिल किया गया है।