लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में निलंबित चल रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कफील खान को योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में अगस्त 2017 में आक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद 22 अगस्त को डॉ कफील खान को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ जांच चल रही थी। गौरतलब है कि कफील खान ने अपने निलंबन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।