गोरखपुर। वर्ष 2012 में घर वालों ने जिस राजेश की बड़ी धूमधाम से शादी की थी वही राजेश 10 साल बाद दुल्हन बनकर लड़के संग सात फेरे लेंगे। दरअसल नए साल में रेलवे इंजीनियर राजेश पांडेय अब दुल्हन बनकर दूल्हे के साथ ब्याह रचाने की तैयारी में हैं। रेलवे इंजीनियर राजेश पांडेय करीब 4 साल पहले लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गये थे और अपना नाम सोनिया रख लिया था। वे समाज में महिला की तरह जीवन जीना चाहते थे। अब नए साल में शादी करके वे अपने नए जीवन की शुरूआत करने जा रहे हैं। हालांकि राजेश पांडे उर्फ सोनिया ने भले ही लिंग परिवर्तन करा लिया हो और अब दुल्हन बनने जा रहे हैं लेकिन वह कभी मां नहीं बन सकेंगी। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मां बनने की ख्वाहिश अधूरी रहेगी। लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बनी सोनिया कभी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं।
पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे के तहत राजेश पांडे को 2003 में बरेली के वर्कशॉप में नौकरी मिली थी। उन्हें हमेशा से महिलाओं जैसा अहसास होता था। लगता था कि वो स्त्री हैं। उन्हें महिलाओं की तरह श्रृंगार करना पसंद था। घर वालों ने राजेश की 2012 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। 6 महीने तक पति-पत्नी साथ भी रहे। लेकिन वे कभी करीब नहीं आ सके। राजेश पांडे उर्फ सोनिया के मुताबिक ये रिश्ता महज दो साल तक ही चल पाया फिर पत्नी ने तलाक ले लिया। तलाक लेने के बाद राजेश पांडे ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में सर्जरी कराकर जेंडर बदल लिया था और वे सोनिया बन गये। पुरुष कर्मचारी के महिला बनने का रेलवे के इतिहास में ये पहला मामला है।