लखनऊ। बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की हुई मौत के मामले में मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। गोरखपुर हादसे की रिपोर्ट मिलने के तत्काल बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
गोरखपुर हादसे की जांच मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में हो रही थी। एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल एजुकेशन की प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनीता भटनागर जैन को हटा दिया गया है। रजनीश दुबे को मेडिकल एजुकेशन सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीजी मेडिकल एजुकेशन केके गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।