नई दिल्ली। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल की तेज तर्रार महिला पत्रकार और एंकर अंजना ओम कश्यप ने ट्विटर पर एक शेर लिखा है। अंजना ओम कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि ट्रिपल तलाक़ खत्म-बौखलाए मौलाना यकीन नही कर रहे. अर्ज़ है.. ‘कभी कभी यूँ भी हम ने जी को बहलाया है..जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे औरों को समझाया है’ ट्विटर पर महिला पत्रकार के इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है।