लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिले की एक शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय के प्रबंधक पर छेड़खानी करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि उक्त प्रबंधक पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं और पत्रकारों से करीबी का संबंध होने के चलते दारू और दावत के दम पर यह उसे दबाने में कामयाब रहा है। यही कारण है कि यह प्रबंधक बेखौफ पिछले एक साल से इस महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था लेकिन लोकलाज के भय से शिक्षिका किसी से कुछ भी नहीं बता पा रही थी। शिक्षिका के मुताबिक 18 मई को तो प्रबंधक ने हद ही कर दी। लगभग साढ़े दस बजे प्रबंधक ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और अवैध संबंध बनाने की बात करने लगा। शिक्षिका के मना करने पर धमकी देते हुए बोला कि अगर यह बात इस कमरे से बाहर गई तो अच्छा नहीं होगा। शिक्षिका किसी तरह से बच बचाकर वहां से निकली और अपने पति से पूरे घटनाक्रम को बताया जिसके बाद पति ने अपने शिक्षिका पत्नी के साथ थाने पहुंच कर इस मामले में तहरीर दी। फिलहाल शिक्षिका के तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में स्थित गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का है। पीड़ित शिक्षिका पिछले एक साल से इस विद्यालय में पढ़ा रही थी। बताया जा रहा है कि शिक्षिका अपने पति के साथ कसया में एक किराए के मकान में रहती है और यहीं से रोजाना इस विद्यालय में पढ़ाने जाती थी। एक स्थानीय पत्रकार ने ‘ख़बर अब तक’ को बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी शिक्षिका के सगे-संबंधियों को हुई वे विद्यालय पहुंच गए तथा प्रबंधक की जमकर धुनाई की। फिलहाल प्रबंधक का बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में ईलाज चल रहा है।