नई दिल्ली। भाजपा सरकार के राजस्व मंत्री पर जमीन घोटाले का आरोप लगा है। आरोप है कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश चौधरी के नाम महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की 40 करोड़ की जमीन महज 3.75 करोड़ में खरीदी है। इससे पहले राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे अपने करीबी द्वारा 30 करोड़ की घूस मांगे जाने और दाऊद इब्राहिम से फोन पर बात करने के विवाद में फंस चुके हैं।
महाराष्ट्र के एक बिल्डर हेमंत गावंडे का आरोप है कि 28 अप्रैल 2016 को राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने अब्बास रसूलभाई उकानी से जो जमीन खरीदी है, वह एमआईडीसी के नाम है। भोसाड़ी के पास स्थित इस तीन एकड़ जमीन की वास्तविक कीमत 40 करोड़ रूपए है, लेकिन राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर पत्नी और दामाद के नाम जमीन महज 3.75 करोड़ में खरीदी है।