भाजपा नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनाली पुलिस और पब्लिक के सामने एक कर्मचारी को चप्पल से पीटते नज़र आ रही हैं। सोनाली फोगाट हरियाणा की टिकटॉक स्टार और भाजपा की चर्चित नेता हैं। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों के साथ हिसार की बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने पहुंची थीं। इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को लेकर सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव से इस पर जवाब मांगा तो उन्होंने सोनाली से अभद्रता करते हुए कुछ अपशब्द कह दिए। इससे नाराज होकर सोनाली ने मार्केट कमेटी सचिव को जमकर चप्पलों से पीट दिया। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के समर्थकों ने भी सचिव से हाथापाई की।
फिलहाल सोनाली फोगाट का यह वायरल वीडियो देखिए..