विनोद दुआ दो दिनों से द वॉयर से गायब हैं. २३ तारीख को लौटेंगे ये बताने कि उस रोज उनका एपिसोड आखिरी है या फिर ये सिलसिला आगे जारी रहेगा. विनोद दुआ के वीडियो पोस्ट को सुनने और पसंद करने वालों की अपनी एक जमात है, लेकिन मी टू अभियान के दौरान उन पर लगे आरोपों की सफाई के लिए उन्होंने या फिर द वॉयर ने जो रास्ता अख्तियार किया, उसकी तारीफ होनी चाहिए. तय ये हुआ है कि विनोद दुआ द वॉयर से उतने दिनों के लिए दूर रहेंगे, जितने दिनों तक उनके ऊपर लगे आरोप की कंपनी के अंदर जांच हो रही है. जो भी नतीजा आएगा, उस पर उनके साथ बात होगी और फिर उनका वीडियो पोस्ट जारी होगा. मुमकिन है वो आखिरी हो, अगर कंपनी ने निष्ठा जैन की तरफ से लगाए आरोप को सही माना. लेकिन तब भी विनोद दुआ को एक एपिसोड में अपनी बात रखने का मौक मिलेगा. अगर उन पर लगे आरोपों में दम नहीं निकलता है तो फिर उनकी बात जारी रहेगी. निष्ठा जैन जो फिल्ममेकर हैं, उनका आरोप है कि विनोद दुआ ने तीस साल पहले एक रात कार में उनके साथ अभद्रता की थी. तीस साल पहले का वह कथित वाकया विनोद दुआ पर कितना भारी पड़ता है, यह २३ अक्टूबर को साफ हो जाएगा.
(इंडिया न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के एफबी वॉल से साभार)