लखनऊ। क्लासरूम में प्रोफेसर का काम बच्चों को पढ़ाना होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रोफेसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने के बजाय जसलीन और अनूप जलोटा की लवस्टोरी सुनाता है। पूरा मामला मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का है। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अंग्रेजी विभाग में नए आये एसोसिएट प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि प्रोफेसर साहब क्लास में पढ़ाई के बजाय अश्लील शायरी सुनाते हैं। जसलीन और अनूप जलोटा की लवस्टोरी से इन्स्पायर होने को कहते हैं और लड़कियों से पूछते हैं- आर यू कम्फर्टेबल इन जींस ऑर नॉट।
बताया जा रहा है कि छात्राओं की शिकायत पर कुलपति ने इन आरोपों की जांच शुरू करा दी है। विश्वविद्यालय की वूमन विंग को अंग्रेजी विभाग की कक्षाओं के औचक निरीक्षण के आदेश दिये गये हैं। एक कमेटी बनाई गयी है जो प्रोफेसर की हरकतों की सच्चाई की जांच कर रही है। हालांकि आरोपी प्रोफेसर ने इस तरह की किसी भी हरकत से इंकार किया है।