मैं लॉज, हॉस्टल और अब किराए के मकान में करीब पिछले 20 साल से रह रहा हूं. मैंने हॉस्टल में और लॉज में बल्ब ले जाते बच्चों को देखा है. लेकिन किराए के मकान में टोंटी उखाड़ते, टाइल्स उखाड़ते अभी तक किसी को नहीं देखा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव का व्यक्तित्व बाहर से संयमी दिखता है. लेकिन एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह रूप बेहद घिनौना और डरावना है. यदि यह काम अखिलेश की सहमति से नहीं हुआ है उन्हें सामने आकर सफाई देने के साथ माफी मांगनी चाहिए. सोशल मीडिया में काफी दिनों से चर्चा थी लेकिन जब तक मैंने खुद तस्वीरें नहीं देखीं भरोसा नहीं हो रहा था कि कोई इतना घटिया काम कैसे कर सकता है?
(ABP News में Content Editor के पद पर कार्यरत प्रकाश सिंह के एफबी वॉल से साभार)