लखनऊ। ईटीवी उत्तर प्रदेश के सीनियर एडिटर बृजेश मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बृजेश मिश्र यूपी के तेज तर्रार पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि ईटीवी से इस्तीफा देने के बाद बृजेश मिश्र अपना एक नया न्यूज़ चैनल शुरू करेगें। ईटीवी यूपी को बुलंदियों पर पहुँचाने में बृजेश मिश्र का बड़ा योगदान है।
बृजेश मिश्र के जाने के बाद ईटीवी यूपी से कई और पत्रकार इस्तीफा दे सकते हैं।