लखनऊ। यूपी पुलिस के एक रिश्वतखोर दरोगा का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रायगंज चौकी इंचार्ज पतिराम यादव का है। वीडियों में चौकी इंचार्ज पतिराम यादव खुलेआम बालू कारोबारियों से रिश्वत लेते दिख रहे हैं। यह वीडियो इस समय खूब चर्चा में है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज पतिराम यादव एक बालू कारोबारी से रिश्वत लेकर बाकायदा उसे रिसीविंग दे रहे हैं।
चौकी इंचार्ज पतिराम यादव का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले भी पतिराम यादव कई मामलों में खूब चर्चा में रहे हैं।