बड़ा खुलासाः चार महीने पहले ही काले कुबेरों को लग गई थी भनक

बीके सिंह। भ्रष्टाचार और कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गये सख्त कदम को भारी झटका लग सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने के मकसद से जो सख्त कदम उठाया है उसकी भनक चार महीना पहले ही काले कुबेरों को लग गई थी। बताया जा रहा है कि भनक लगने के बाद आनन-फानन में काले कुबेरों ने अपनी काली कमाई को सोने और हीरे में खपा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 500 और 1000 रूपये के नोट को बंद करने का ऐलान करके भ्रष्टाचारियों पर बड़ा प्रहार करना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा था कि अब भ्रष्टाचारियों के पास मौजूद ये नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे लेकिन वास्तविकता यह है कि काले कुबेरों को प्रधानमंत्री के इस सख्त कदम की भनक पहले ही लग चुकी थी और आनन-फानन में उन्होने अपनी काली कमाई को ठिकाने लगा दिया था।

black_money 2

भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे पर सिकन तक नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कड़े फैसले के बाद भ्रष्ट अधिकारियों का नींद हराम हो जाना चाहिए लेकिन आलम यह है कि उनके चेहरे पर सिकन तक नही है। जिन अधिकारियों के पास भ्रष्टाचार के जरिए सबसे अधिक काला धन आता है उन्हे यह कहते हुए सूना जा रहा है कि जो खेल होना था वह पहले ही हो गया अब नोटबंदी से कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

26 अक्टूबर को ही एक प्रमुख अख़बार में छप गई थी ख़बर

500 और 1000 रूपये के नोट को बंद करने के ऐलान के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम की जानकारी उनके मंत्रियों तक को नहीं थी लेकिन वास्तविकता यह है कि हिंदी के प्रमुख अख़बार दैनिक जागरण में 26 अक्टूबर को ही इससे संबंधित एक ख़बर प्रकाशित हो गई थी। दैनिक जागरण के पत्रकार बृजेश दुबे ने अपनी ख़बर में लिखा था, ‘केंद्र सरकार काला धन निकालने के लिए जल्द ही नया कदम उठा रही है, जिसके लिए सरकार दो हजार रुपये का नोट जारी करने की तैयारी में है। आरबीआइ जल्द ही हाई सिक्योरिटी फीचर वाले दो हजार रुपये का नोट प्रचलन में ला सकती है। इसके साथ ही जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए एक हजार व पांच सौ रुपये के नोट को लेकर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आय घोषणा योजना 2016 में घोषित आय को नाकाफी मानते हुए सरकार यह रुख अपना रही है। सूत्रों का कहना है कि इसकी तैयारी हो चुकी है। आरबीआइ ने दो हजार रुपये के हाई सिक्योरिटी फीचर वाले नोट छपने के लिए दे दिए हैं। जल्द ही यह नोट बाजार में दिख सकते हैं। जानकारी के अनुसार देश में प्रचलित करेंसी में सबसे बड़ा हिस्सा पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट का है। हालांकि इसके लिए अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार विभिन्न मूल्य वर्ग के नए नोट जारी करने जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *