गोरखपुर। पूर्वांचल में इंसेफ्लाइटिस का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले चौबीस घंटे के अन्दर 11 मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 15 अन्य नये मरीज भर्ती हुए हैं।
इस बीमारी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुशीनगर जिले में साल 1978 में इंसेफ्लाइटिस का पहला मरीज मिला था, तब से लेकर अब तक यह बीमारी 35 हजार से ज्यादा जानें ले चुकी है। जिसमें ज्यादातर बच्चे हैं। फिर भी सरकारों के कानों पर जूं नहीं रेंगती। इस साल 1 जनवरी से अब तक बीआरडी मेडिकल कालेज में 880 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनमें से 181 की मौत हो गई है।