नई दिल्ली। रविवार को हिंदू महासभा(ओम) के अध्यक्ष ओम जी और धर्मगुरू दीपा शर्मा के बीच एक लाइव शो के दौरान पटका-पटकी हो गई। सोशल मीडिया में यह पटका-पटकी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इस घटना को टीआरपी से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि जिस न्यूज़ चैनल के शो के दौरान यह घटना हुई है उस चैनल ने इस घटना की निंदा की है।
दरअसल रविवार को एक समाचार चैनल ने विवादों में घिरी राधे मां पर बहस के लिए ज्योतिषाचार्य वाई. राखी, हिंदू महासभा (ओम) के अध्यक्ष ओम जी और धर्मगुरू दीपा शर्मा को बुलाया था। शो के दौरान महिला धर्मगुरू दीपा शर्मा किसी बात पर भड़क गईं और फिर उनकी दूसरी सीट पर बैठे हिंदू महासभा(ओम) के अध्यक्ष ओम जी से हाथापाई हो गई।