नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से दवाओं को लेकर देश में गंभीर संकट पैदा हो सकता है। दरअसल भारत में 80 फीसदी दवाओं का कच्चा माल चीन से आता है। चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते पिछले एक महीने से चीन की ज्यादातर कंपनियों पर ताले लगा दिए गए हैं। चीन के कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों के हवाले से आ रही ख़बरों के मुताबिक जब तक संक्रमण का प्रकोप कम नहीं हो जाता तब तक इन कंपनियों को खोला नहीं जाएगा। जानकारों का कहना है कि यदि इसी तरह के हालात बने रहे तो भारत में एंटीबॉयोटिक्स, एंटी डायबिटिक, स्टेरॉयड, हॉर्मोन्स और विटामिन की दवाओं की कमी हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में दवाओं की कीमत में किसी भी तरह का इजाफा न हो, इसके लिए केन्द्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने सरकार को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके मुताबिक अगले एक महीने में अगर चीन से दवाओं की सप्लाई नहीं होती है तो देश में गंभीर हालात पैदा हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारत के पास केवल अप्रैल तक की दवा का ही स्टॉक बचा है।