केजरीवाल की दिल्ली में वापसी लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है..

सोशल मीडिया से

जनता की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली पर दिल खोलकर काम करने वाले केजरीवाल की दिल्ली में वापसी लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है । सरकार का काम आम जनता को राहत देते हुए विकास का काम करना ही होता है। जनता के प्रति इस पर खरे उतरने वाली सरकार की वापसी होनी भी चाहिए।

अगर दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक,बिजली, पानी बस में यात्रा फ्री देने के बावजूद लाभ का बजट पेश करने में सफल है तो फिर विरोध किस बात का ? दिल्ली के विद्यालयों की सूरत बदलने में भी केजरीवाल सरकार सफल रही है।

दिल्ली की गद्दी पर केजरीवाल फिर पांच साल के लिए विराजमान होने की तरफ अग्रसर हो चुके हैं। इसका सीधा सपाट अर्थ है कि दिल्ली की जनता को केजरीवाल द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से गरीबों को फ्री दवा, बसों की यात्रा फ्री, वाई फाई फ्री, बिजली फ्री, पानी फ्री काफी रास आया है।

किसी भी सरकार के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है कि अपने जनता को इतना कुछ फ्री देने के बाद भी घाटे का बजट न पेश करे बल्कि लाभ का बजट पेश करे।

( लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र प्रताप सिंह के एफबी वॉल से )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *