लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत के बाद से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले डा. कफील ख़ान मुश्किल में फंस गये हैं। दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवादित बयान देने के मामले में डॉ कफील खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने रासुका (NSA) लगा दिया है। https://amzn.to/38usl9J डॉ.कफील खान पर 12 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। यूपी एसटीएफ ने कफील ख़ान को जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद डॉ. कफील खान जमानत पर रिहा होने वाले थे, लेकिन रासुका लगने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
