नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर चोरी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर गुजरात के एक हीरा कारोबारी के यहां छापा मारा है। कारोबारी के 23 ठिकानों पर की गई इस छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेरा-फेरी पकड़ी गई है। आयकर विभाग के बयान के मुताबिक इस समूह के परिसर पर यह छापेमारी 22 एवं 23 सितंबर को शुरू की गई। इस समूह का महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर (मोरबी) में टाइल उत्पादन का व्यवसाय भी है। छापेमारी की कार्रवाई अब भी चल रही है।