Deoria News | उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो पुलिस वाले ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर रहे हैं। दिव्यांग युवक गिड़गिड़ा रहा है लेकिन इसके बाद भी दोनों पुलिसकर्मियों का दिल तनिक भी नहीं पसीजा। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की रात रुद्रपुर कस्बा के आदर्श चौराहे की है। दिव्यांग की पिटाई का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फिलहाल दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग दिव्यांग की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ख़बरों के मुताबिक अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले सचिन सिंह बचपन से ही दिव्यांग हैं। उनके माता-पिता की मौत हो गई है। घर पर बुजुर्ग बाबा रहते हैं। दिव्यांग सचिन सिंह के दो बड़े भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि घर पर अकेले होने के चलते सचिन अक्सर बाहर ही होटल में खाना खा लेते हैं। शनिवार की रात सचिन एक ढाबे से भोजन करके घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आदर्श चौराहे पर दिव्यांग सचिन को पानी की जरूरत पड़ी जिसके बाद पिकेट ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों से बोतल में उन्होने पानी मांग लिया। दिव्यांग के अनुसार सिर्फ पानी मांगने पर पुलिसकर्मी उसे गाली देकर पिटाई करने लगे।