YouTuber Manish Kashyap News | बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ( Manish Kashyap ) के समर्थक लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले की फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप चेन्नई के मदुरई जेल में बंद है। 18 मार्च को मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 29 मार्च को चेन्नई पुलिस मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले गई। तब से यूट्यूबर मनीष कश्यप मदुरई जेल में बंद है। मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार और तमिलनाडु में 6 मामले दर्ज हैं। मनीष कश्यप के समर्थकों का मानना है कि सत्ता में बैठे हुक्मरानों ने उन्हें राजनीतिक षडयंत्र के तहत जेल भेजा है। मनीष कश्यप के चाहने वाले लगातार यह जानना चाहते हैं कि जेल में वह किस हाल में है तथा उनकी रिहाई कब होगी। बताया जा रहा है कि तमिल नहीं आने के कारण चेन्नई के मदुरई जेल में मनीष कश्यप को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मनीष कश्यप का परिवार लगातार उन्हे तमिलनाडु की जेल से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। मनीष कश्यप के छोटे भाई करण कश्यप भी अपने बड़े भाई के रिहाई की कोशिश लगातार कर रहे हैं।
मनीष कश्यप की मां का दावा अगस्त में जेल से बाहर आ जायेगा मेरा बेटा
यूट्यूबर मनीष कश्यप ( YouTuber Manish Kashyap ) की मां यह दावा कर रही हैं कि अगस्त में उनका बेटा जेल से बाहर आ जायेगा। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मनीष कश्यप की मां यह दावा कर रही हैं। मनीष कश्यप की मां इस वीडियो में यह कह रही हैं कि अगस्त भर में मेरा बेटा छूट जायेगा।