Conjunctivitis | बरसात आते ही आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस तेजी से फैलने लगा है। यह संक्रामक बीमारी है, जो एक मरीज से दूसरे में फैलती है। कंजक्टिवाइटिस इस समय सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर रहा है। आंखों में चुभन, पानी निकलना, आंख लाल होना और आंखों में जलन होना कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) का मुख्य लक्षण है।
डाक्टरों के मुताबिक कंजक्टिवाइटिस को आमतौर पर ‘आँख आना’ कहते है। यह एक प्रकार का संक्रमण होता है जिसके कारण आँखों में सूजन होती है। यह संक्रमण आँख की बाहरी परत और पलक की अंदरूनी सतह पर होती है। इसकी वजह से आँखे लाल, सूजनयुक्त, चिपचिपी हो जाती है और उनमें बाल चुभने जैसी अनुभूति होती है। इस समस्या के दौरान आँखों में बहुत तकलीफ होती है।
अगर कंजक्टिवाइटिस की समस्या ज्यादा दिनों तक रहती है तो आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है। इसलिए इसके लक्षण नजर आते ही नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलना चाहिए। इसके साथ ही आंखें न रगड़ें और आंखों को छूने से पहले और बाद में अपने हाथ धोएं। आंखों के आंसू और डिस्चार्ज को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। संक्रमित आंख को छूने के बाद दूसरी आंख को छूने से बचें। डाक्टर के परामर्श के बिना कोई भी दवा न लें।

