कोरोना के सटीक परीक्षण की बात कहकर लैब टैक्नीशियन ने युवती के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे लगातार खतरों के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अमरावती में एक लैब टेक्नीशियन ने कोरोना टेस्ट के सटीक परीक्षण परिणामों की बात बताकर एक 24 साल की लड़की के प्राइवेट पार्ट से सैंपल लिया। बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट के लिए जब लड़की लैब पहुंची तो लैब टेक्नीशियन ने उसे बताया कि कोरोनो वायरस के सटीक परीक्षण परिणामों के लिए प्राइवेट पार्ट से सैंपल लेना बेहद जरूरी है। कोरोना टेस्ट कराकर लड़की जब घर पहुंची तो उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद लड़की के भाई ने इस बारे में डॉक्टरों से बातचीत किया तो पता चला कि कोरोना के लिए इस तरह का कोई टेस्ट नहीं किया जाता है। इसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी लैब टेक्नीशियन का नाम अल्पेश अशोक देशमुख है। वह अमरावती के कोविड ट्रॉमा सेंटर में बतौर लै​ब टेक्नीशियन तैनात है। ख़बरों के मुताबिक लड़की अमरावती के एक सर्विस सेंटर में काम करती है। जहां पर एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऐहतियात के तौर पर बाकी सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया। इस दौरान पीड़ित लड़की भी कोरोना टेस्ट के लिए अमरावती के कोविड ट्रॉमा सेंटर गई थी। यहां पर लड़की को लैब टेक्नीशियन ने बताया कि कोरोनो वायरस के सटीक परीक्षण परिणामों के लिए प्राइवेट पार्ट से सैंपल लेना बेहद जरूरी है। जिसके बाद लै​ब टेक्नीशियन ने लड़की के प्राइवेट पार्ट से सैंपल भी लिया। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लै​ब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *