बलरामपुर। जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरपी मिश्रा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। डॉ. मिश्रा पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने डॉ. आरपी मिश्रा के मौत की पुष्टि की है।
ख़बरों के मुताबिक डॉ. आरपी मिश्रा मूल रूप से गोंडा के रहने वाले थे। डॉ. मिश्रा की तैनाती संयुक्त जिला अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन के पद पर थी। डॉ. मिश्रा मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले दिनों उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ भेजा गया था। ख़बर अब तक को मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले में अब तक 9 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।