बच्चों का स्कूल बंद होने के चलते लोग अपने पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान अधिकांश लोग कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से बेपरवाह होकर बिना मास्क के भीड़ में शामिल हो रहे हैं। यूपी में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और लोग इसको अनदेखा कर रहे हैं उससे आने वाले समय में यह बहुत घातक हो सकता है। इस बीच ‘ख़बर अब तक’ की टीम पिछले कई दिनों से लगातार एक मुहिम के तहत गोरखपुर शहर के कुछ प्रमुख जगहों पर पहुंच कर लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। इस दौरान हमारी टीम ने लोगों को मास्क और सेनेटाइजर देकर जागरूक किया तथा लोगों से यह अपील किया कि वे भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें। हमारे इस मुहिम का लोग भरपूर समर्थन कर रहे हैं। ‘ख़बर अब तक’ के इस मुहिम का कई जगह असर भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल आप लोगों से निवेदन है कि आप भी अपने पास-पड़ोस तथा परिचितों को जागरूक करें और खुद भी घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। अगर बहुत जरूरी न हो तो भीड़ में जाने से बचें। हमें आपके तथा आपके परिवार की चिंता है आप खुद भी अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी चिंता कीजिए।