आम आदमी के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए ‘ख़बर अब तक’ बहुत जल्द ‘Live Clinic’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए हमारा यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में सहयोग किया जाए। हमारे इस कार्यक्रम में देश के सबसे विश्वसनीय डाक्टरों का पैनल स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चिंतन-मंथन करेगा। इस कार्यक्रम में आपके शहर के बड़े-बड़े डॉक्टर आपके सवालों का जबाब देगें। हम आपके लिए एक ऐसा कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं जहां स्पेसलिस्ट से लेकर सुपर स्पेसलिस्ट तक अपने दिल की बात भी करेगें और आपकी समस्याओं का समाधान भी बताएंगें।
आप हमारे इस कार्यक्रम को फेसबुक पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। आप इस कार्यक्रम को देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/khabarabtaklive को लाईक कर लीजिए तथा साथ हमारे यूट्यूब चैनल http://www.youtube.com/c/KhabarAbTak को भी सब्सक्राइब कर लीजिए।
आप अपने सवाल ईमेल के जरिए bksinghup@gmail.com पर पूछ सकते हैं। आप इस मोबाइल नं0 09453607587 पर WhatsApp के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं।