नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अब 40 हजार के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 पर पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। जहां संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय को सील कर दिया गया है। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय को सील करने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यालय में विशेष महानिदेशक के पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया है, इसलिए इमारत को सील कर दिया गया है।