पीपीई किट मामले में पत्रकार से पूछताछ पर भड़का विपक्ष



यूपी एसटीएफ द्वारा ‘News1 India’ के डिप्टी एडीटर मनीष पांडे से करीब 2 घंटे तक की गई पूछताछ पर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर यूपी सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है।

दरअसल पिछले दिनों घटिया पीपीई किट को लेकर यूपी के महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के.के. गुप्ता का एक पत्र सोशल मीडिया व मीडिया में लीक हुआ था। इस पत्र में उन्होंने कई मेडिकल कॉलेजों को घटिया पीपीई किट का उपयोग न करने समेत अन्य निर्देश दिए थे। ये पत्र कैसे लीक हुआ इसकी जांच यूपी सरकार एसटीएफ से करवा रही है। इसी मामले में यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को पत्रकार मनीष पांडे से करीब दो घंटे तक पूछताछ किया था।

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1256527271269068802

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *