गोरखपुर। गोरखपुर कांड से सबसे बड़े गुनहगार बीआरडी मेडिकल कालेज के निलंबित प्राचार्य डॉ राजीव मिश्रा परिवार समेत फरार बताये जा रहे हैं। राजीव मिश्रा के घर पर ताला लगा है। जनचर्चा है कि बीआरडी मेडिकल कालेज प्रकरण में डॉ राजीव मिश्र और उनकी पत्नी डॉ पुर्णिमा शुक्ला का जेल जाना लगभग तय है। इस भय से राजीव मिश्र परिवार समेत फरार हो गए हैं। इस बीच गोरखपुर शहर में डॉ राजीव मिश्र की परिवार समेत देश से बाहर भागने की भी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं।
वही दूसरी तरफ मीडिया की सुर्खियों में रहे डॉ कफील ख़ान का भी पता नहीं चल पा रहा है। तमाम पत्रकार डॉ कफील का पक्ष जानने के लिए उन्हे कई दिनों से खोज रहे हैं लेकिन वे भी नहीं मिल रहे हैं। डॉ कफील के करीबी यह बता रहे हैं कि वे पिछले कई दिनों से शहर से बाहर हैं।