लखनऊ। यूपी के एक विधायक पर महिला ने होटल के कमरे में बुलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दिया है। ख़बरों के मुताबिक महिला वाराणसी की रहने वाली है और उसने भदोही के भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी पर यह संगीन आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि 2014 में मुम्बई जाते समय ट्रेन में उसकी मुलाकात विधायक के भतीजे से हुई। दोनों में पहले फोन पर बातचीत शुरू हुई फिर मिलना-जुलना शुरू हुआ।
महिला के मुताबिक विधायक के भतीजे ने शादी का झांसा देकर 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक महीने तक उसे अलग-अलग कमरों में रखा। इस दौरान विधायक और उनके बेटे ने भी उसके साथ जबरन संबंध बनाया। महिला ने विधायक के भतीजे पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल महिला की शिकायत के बाद भदोही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दिया है।