दिल्ली में सिर्फ “आप” बाकी सब साफ



बी.के.सिंह। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट लगभग साफ हो गया है। दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अब तक के रूझानों से ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी 60 से ज्यादा सीटें जितने में कामयाब हो जायेगी। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के लिए दहाई के अंक तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है। कांग्रेस अपने जीरो वाले अंक पर ही बरकरार है। 2020 का दिल्ली विधानसभा चुनाव कई मायने में बहुत खास है। देश में शायद यह पहला चुनाव था जब किसी पार्टी ने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर लोगों से वोट मांगा और लोगों ने दिल खोलकर इन मुद्दों पर वोट भी दिया। दिल्ली का यह चुनाव देश में बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। दिल्ली में इस बार कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो वह शुरू से ही मुकाबले से बाहर रही है।

किसने क्या कहा..

अपने बेटे को इतना प्यार देने के लिए दिल्लीवसियों का तहे दिल से शुक्रिया। आज दिल्ली वालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया “काम की राजनीति”। ये भारत माता की जीत है। जय हिंद। (Arvind Kejriwal) https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1227179254317637632

भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद। भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं श्री
@ArvindKejriwal और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ। (Jagat Prakash Nadda “National President of Bharatiya Janata Party”) https://twitter.com/JPNadda/status/1227171743246114817

दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने बता दिया उनका बेटा @ArvindKejriwal
आतंकवादी नही कट्टर देश भक्त है प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिये दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर सत्-सत् नमन। (Sanjay Singh “AAP”) https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1227129873715486720

ये @ArvindKejriwal पर भरोसे और उनके काम की जीत है. नफरत वाली राजनीति की हार है . बीते सालों में जिस ढंग से @AamAadmiParty की सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य और आम आदमी की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम किया ,उसे ही जनता ने पसंद किया. ये ऐतिहासिक जीत है . ( Ajit Anjum ” Former Managing Editor of INDIA TV and NEWS 24″ ) https://twitter.com/ajitanjum/status/1227130894181208064

जनता हमेशा जनार्दन है — जनादेश हमेशा पवित्र और संपूज्य है — फिर चाहें वह 2019 लोकसभा का हो या फिर आज का दिल्ली विधानसभा का — जनता को लांछित करना लोकतंत्र के मूलाधार पर प्रहार होता  है . ( Amitabh Agnihotri “Editor in Chief R9TV” ) https://twitter.com/Aamitabh2/status/1227152385098711040

केजरीवाल और AAP को शानदार जीत की बधाई. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार हम सबने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा. दिल्ली की जनता का धन्यवाद. संघर्ष जारी रहेगा. ( Kapil Mishra “BJP” ) https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1227155350110883841

दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद । सभी कार्यकर्ताओ को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद…दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पे.. @ArvindKejriwal जी को बहुत बहुत बधाई .. (Manoj Tiwari) https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1227175538223190016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *