बी.के. सिंह। यूपी में शानदार जीत से उत्साहित भाजपा प्रदेश की जनता को एक नहीं तीन मुख्यमंत्री देने पर विचार कर रही है। और इसका खुलासा स्वयं भाजपा के एक बड़े नेता ने “ख़बर अब तक” से बातचीत में किया है। “ख़बर अब तक” से संक्षिप्त बातचीत के दौरान भाजपा के एक ताकतवर नेता ने कहा, “आप लोग एक मुख्यमंत्री के नाम का कयास लगा रहे हैं और हम यूपी की जनता को तीन मुख्यमंत्री देने पर विचार कर रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या यूपी का अगला मुख्यमंत्री पूर्वांचल से होगा उन्होने कहा, अगले कुछ घंटे में यह भी साफ हो जायेगा।
दरअसल उत्तर प्रदेश में शानदार जीत के बाद अब राज्य का अगला सीएम कौन होगा इसी पर चर्चा चल रही है। सीएम की रेस में कई नाम सामने उभरकर आए हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के नाम प्रमुख हैं।